{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Sikar News: टीबड़ा हॉस्पिटल में मकर संक्रांति पर पौषबड़ा वितरण

सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक सहभागिता का दिया संदेश

 

सीकर: टीबड़ा हॉस्पिटल में मकर संक्रांति उत्सव

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शेखावाटी क्षेत्र के एकमात्र रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सेंटर टीबड़ा हॉस्पिटल, बसंत विहार (सीकर) में गुरुवार को पौषबड़ा एवं पतंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हॉस्पिटल आने वाले मरीजों, परिजनों और आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का उद्देश्य

हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण, समाज में सहभागिता और सकारात्मक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर अतिथियों एवं आगंतुकों को पौषबड़ा और पतंग वितरित किए गए।

डॉ. रमाकांत टीबड़ा का संदेश

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने कहा

“भारतीय पर्व सामाजिक एकता, सद्भाव और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति के साथ समाज और संस्कृति के प्रति दायित्व निभाना भी उतना ही आवश्यक है।”

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए भी निरंतर प्रयास करता है।

टीबड़ा हॉस्पिटल की आधुनिक चिकित्सा सेवाएं

टीबड़ा हॉस्पिटल में

  • रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण,

  • ऑर्थोपेडिक्स,

  • ट्रॉमा,

  • जनरल सर्जरी,

  • मेडिसिन,

  • क्रिटिकल केयर,

  • फिजियोथेरेपी,

  • डायग्नोस्टिक्स, लैब एवं इमेजिंग
    जैसी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं।

हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि क्षेत्र के मरीजों को बेहतर, उन्नत और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।

उत्साह और सौहार्द के साथ कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल, सामाजिक सहभागिता और आपसी सौहार्द की भावना के साथ हुआ। मकर संक्रांति के इस आयोजन ने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव का भी संदेश दिया।