{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Video News: पतंग लूटने गया था बालक, 12 दिन बाद मकर सक्रांति पर आई यह खबर 

बीहड़ से 10 वर्षीय बालक का शव मिला, इलाके में सनसनी
 
 
पतंग लूटने गया था बालक, 12 दिन बाद मिला शव
 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/TukwYeHI4gc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/TukwYeHI4gc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640"> चूरू शहर के अगुना मोहल्ला के पास स्थित बीहड़ क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 10 वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ।
शव मिलने की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।

1 जनवरी से था लापता, पतंग लूटने गया था

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक बालक की 1 जनवरी को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।
परिजनों ने बताया था कि बालक पतंग लूटने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

घने कंटीले पेड़ों से घिरा इलाका

जिस स्थान पर बालक का शव मिला है, वह इलाका घने कंटीले पेड़ों से घिरा बीहड़ क्षेत्र है।
वहां गंदा पानी जमा था, उसी पानी में बालक का शव मिला।
सबसे पहले वहां घूम रहे स्थानीय बच्चों ने पानी में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बालक की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना, लापरवाही या अन्य संभावनाओं सहित हर पहलू से जांच कर रही है।

इलाके में शोक और दहशत का माहौल

घटना की खबर फैलते ही अगुना मोहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल बन गया।
परिजन बदहवास हैं और पूरे शहर में इस घटना को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है।