Video News: झुंझुनूं में पौ फटते ही अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन
झुंझुनूं में नगर परिषद ने गुढ़ा मोड़ व मंडावा मोड़ पर अतिक्रमण हटाया। सड़क सीमा खाली, दुकानदारों ने बिना सूचना कार्रवाई का आरोप लगाया।
पौ फटते ही गुढ़ा मोड़ पर कार्रवाई
सुबह पौ फटते ही गुढ़ा मोड़ पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान सड़क सीमा में बने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए।
टीम ने ठेले, तख्त, शेड और दुकानों के बाहर किए गए अवैध निर्माण हटाकर सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह खुला कराया।
दोपहर में मंडावा मोड़ से कोर्ट चौराहे तक अभियान
दोपहर के समय कार्रवाई मंडावा मोड़ से कोर्ट चौराहे तक जारी रही।
यहां भी सड़क किनारे फैले अतिक्रमण हटाए गए, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दुकानदारों का विरोध, बिना सूचना कार्रवाई का आरोप
कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना उनके अतिक्रमण हटाए गए।
कुछ स्थानों पर नगर परिषद कर्मचारियों से बहस भी देखने को मिली।
पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा
स्थिति बिगड़ने की सूचना पर कोतवाल श्रवण नील पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की मौजूदगी में अभियान को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराया गया।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
नगर परिषद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि
“शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी।”
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू। पूरा बवाल देखिये वीडियो में -