Kal Ka Mousam : राजस्थान-हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कहां होगी बारिश
Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2–3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में ज्यादा ठंड पड़ सकती है. कुछ इसी तरह का मौसम राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में भी नजर आएगा. इन राज्यों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. जानें 17 जनवरी को कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
IMD के नए अपडेट के अनुसार उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पूरे दिन कड़ाके की ठंड रहने की अधिक संभावना है. वहीं, 16 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
हरियाणा पंजाब में कल का मौसम
हरियाणा पंजाब में कड़ाके कि ठंढ का दौर जारी रहेगा। वहीँ 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब में जबकि 18 व 19 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
विभाग के मुताबिक आज शाम से ही हल्के बादल आ सकते हैं. कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. तापमान की बात करें तो अधिकतम 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
झारखंड में कड़ाके की ठंड
IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तर में उत्तर-पश्चिमी से पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद, तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में 17 जनवरी को राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राज्य में एक बार फिर से बारिश होने वाली है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के बीच काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगा जिसकी वजह से राज्य के तापमान में गिरावट होगी और बारिश भी होने लगेगी।