Posted inChuru News (चुरू समाचार)

प्याज के कट्टों से भरे ट्रक में 225 किलो डोडा पोस्त छीलका जप्त

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की सदर पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत मंगलवार को एनएच 52 पर ढाढ़र टोल नाका के पास बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने यहां प्याज के कट्टों से भरे एक ट्रक से 225 किलो डोडा पोस्त छीलका जप्त करते हुए तीन आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्याज के कट्टों के बीच छीपा कर डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी। यह डोडा पोस्ट जोधपुर से पंजाब ले जाया जा रहा था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपए हैं। सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देष पर जिले में चलाये जा रहे आॅपरेषन फ्लष आउट के अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गयी थी। इसी दौरान एक पंजाब नंबर की कार को रूकवाया। जिसमें बैठे पंजाब के फतेहाबाद निवासी चमकोर सिंह व जगतार सिंह से पूछताछ की गयी। तब उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त से भरे ट्रक की एस्कोर्ट कर रहे हैं। इसी दौरान पीछे से आये प्याज से भरे कट्टो के नीचे डोडा पोस्त छीलके से भरे कट्टे मिले। पुलिस ने मामले में एस्कोर्ट कर रहे चमकोर सिंह, जगतार सिंह व ट्रक ड्राइवर पटियाला पंजाब निवासी गुरविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक से दो क्विंटल 25 किलो पांच ग्राम डोडा पोस्त छीलका और ट्रक व कार जप्त कर ली। पुलिस की ओर से पकड़े गये डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब 20 लाख रूपए हैं। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर करेंगे। मामले में एजीटीएफ हैड कांस्टेबल राकेष कुमार व साइबर सैल की अहम भूमिका रही। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी बलवंतसिंह, हैड कांस्टेबल राकेष कुमार, सरजीत सिंह, नवीन कुमार, धर्मेनद्र कुमार व जितेन्द्र शामिल थे।