Posted inChuru News (चुरू समाचार)

19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] खेत जा रही 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने के प्रकरण में राजलदेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि राजलदेसर थानांतर्गत एक गांव की 19 वर्षीय युवती 17 अप्रैल को अपने खेत जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में जोरावरपुरा निवासी 19 वर्षीय ताराचंद मेघवाल ने उसे पकड़ लिया तथा जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने एवं सगाई तुड़वाने की धमकी दी। घटना के दो दिन बाद पीड़िता अपनी मां के साथ 19 अप्रैल को थाने पहुंची तथा मामले को दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी लगातार उसे परेशान भी कर रहा है। प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बुधवार को नेशनल हाइवे 11 स्थित आबड़सर फांटा के पास से गिरफ्तार किया है।