Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कार ट्रक से पीछे से टकराई, ड्राइवक की मौके पर ही मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर शुक्रवार सुबह रामसरा गांव के पास एक कार ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में कार ड्राइवक की मौके पर ही मौत हो गई।ड्राइवर की पहचान हरियाणा निवासी जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 35 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।डीएसपी सुनील झाझड़िया के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने तुरंत ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चुरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने कार और ट्रक के साथ डोडा पोस्त भी जब्त कर लिया है। मृतक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।