Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – हिरण को बचाने के चक्कर में बाइक फिसली, दो युवक घायल

Two youth injured in Churu bike accident while saving a deer

चूरू, 16 मई | रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत रामगढ़ से चूरू आ रहे दो युवक उस समय हादसे का शिकार हो गए जब रतननगर रोड पर अचानक एक हिरण सामने आ गया। बाइक सवार युवकों ने हिरण को बचाने की कोशिश की, लेकिन असंतुलन के कारण बाइक फिसल गई।


घायलों की पहचान

दुर्घटना में घायल हुए युवकों की पहचान रवि (21) और राकेश (25) के रूप में हुई है। दोनों रामगढ़ वार्ड 25 के निवासी हैं। हादसे के वक्त दोनों रवि की नानी से मिलने चूरू आ रहे थे।


इलाज और स्थिति

  • हादसे के तुरंत बाद रवि के भाई आनंद मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से दोनों को डीबी अस्पताल लेकर गए।
  • डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्परता से इलाज शुरू किया।
  • रवि के चेहरे पर गंभीर चोटें आने के कारण सीटी स्कैन किया जा रहा है।
  • राकेश की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

हिरण की मौजूदगी बनी हादसे की वजह

हादसा रतननगर-चूरू रोड स्थित पार्क के सामने हुआ, जहां अक्सर जंगली जानवर जैसे हिरण देखे जाते हैं।
यह सवाल उठता है कि शहर सीमा में वन्यजीवों की आवाजाही रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं?