Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में आपसी समझाईश से निपटे वर्षों पुराने विवाद

 जिले में 30 जून तक संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत खंडवा में आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों के वर्षों से चल रहे विवादों को आपसी समझाईश से मौके पर ही निपटाया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर एवं तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत ने ग्राम पंचायत सिरसला के मालाराम जाट एवं जयप्रकाश जाट के परिवारों के बीच आपसी बंटवारे को लेकर उपजे वर्षों पुराना विवाद एवं ग्राम पंचायत मोलीसर बड़ा के सांवरमल एवं सुखाराम के परिवारों के बीच पुराने विवाद को ग्रामीणों के बीच आपसी समझाईश से चन्द मिनटों में निपटाया गया। आपसी विवादों के निस्तारण से संबंधित परिवारों को सुखद अहसास हुआ एवं ग्रामीणों ने राजस्व शिविरों की सराहना की। ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों एवं प्रशासन का आभार जताया। विवाद निस्तारण में पटवारी बीरबल सिंह, सिरसला व मोलीसर बड़ा के सरपंच एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।