Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में कार्मिकों ने मानव श्रंखला बनाकर सरकार के खिलाफ किया विरोध

 जिले में कार्यरत नरेगा योजना(पंचायतीराज विभाग) कार्मिक एलडीसी भर्ती 2013 व एसएसआर भर्ती 2013 के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट के आगे कार्मिकों ने मानव श्रंखला बनाकर सरकार के खिलाफ विरोध किया। नरेगा संघ के जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने नरेगा संघ के पक्ष में हड़ताल की थी लेकिन वो पीछे हट गए है और नरेगा संघ अपनी भर्ती की मांगो को लेकर डटा हुआ है। अगर सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं करती है तो सभी कार्मिक आने वाले चुनावों से पहलें अपने परिवारों के साथ वोट बहिष्कार की शपथ लेंगे क्योकि अगर अब सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं करती है तो कार्मिकों का भविष्य खराब हो जाएगा।