Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पेयजल संकट गहराया, एक महीने में 18 बार जली ट्यूबवेल की मोटर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में पेयजल संकट गहरा गया है। वार्ड 42 के गुंसाईधोरा और गणेश धोरा क्षेत्र में पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति बाधित है। स्थिति इतनी खराब है कि एक ही ट्यूबवेल की मोटर एक महीने में 18 बार जल चुकी है।इस समस्या से परेशान होकर शुक्रवार को पार्षद पुरुषोत्तम इंदौरिया के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय पहुंचे। लोगों ने कार्यालय की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विभाग की जेईएन रेखा गौड़ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।जेईएन ने लिखित में आश्वासन दिया कि लीकेज और वॉल की समस्याओं का समाधान दो दिन में किया जाएगा। गुंसाई धोरा पंपसेट पर 10 दिन में नया बूस्टर लगाया जाएगा। साथ ही विधायक कोटे से जल्द ही नए ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। इन आश्वासनों के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।