Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में जिला गोपालन समिति की बैठक 20 मई को

Gopalan committee meeting to be held in Churu on 20 May

चूरू, शेखावाटी लाइव। जिला कलेक्ट्रेट सभागार, चूरू में 20 मई, 2025 को शाम 5 बजे जिला स्तरीय गोपालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे।


बैठक का मुख्य एजेंडा

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मदनलाल गहनोलिया ने बताया कि बैठक में वित्त वर्ष 2024–25 के अंतर्गत अंधे एवं अपाहिज गोवंश के लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में अतिरिक्त 90 दिवस की सहायता के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।


अन्य विषयों पर भी होगा विमर्श

बैठक में गोशालाओं की स्थिति, सहायता वितरण प्रणाली, और अनुदान संबंधित प्रक्रियाओं पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।


सम्बंधित अधिकारी होंगे उपस्थित

बैठक में गोसेवा से जुड़े संगठनों, गौशाला प्रतिनिधियों, और जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी अपेक्षित है, जिससे कि सभी ज़रूरी पहलुओं पर गहन विचार किया जा सके।