Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई में डंपर पर किया 1,20,482 रुपए जुर्माना

खनन विभाग की टीम ने

चूरू, राज्य सरकार के संयुक्त प्रदेशव्यापी अवैध खनन एव परिवहन रोकथाम अभियान के तहत शनिवार को सहायक खनि अभियंता नोरंगलाल मेघवाल के निर्देशन में रतनगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ औचक कार्रवाई की गई। सहायक खनि अभियंता नोरंगलाल मेघवाल ने बताया कि कार्रवाई में सिलिका सैंड से भरा हुआ 01 डंपर पकड़ा गया। वाहन चालक ने खनिज सिलिका सैण्ड बीकानेर से लेकर आना बताया। उन्होंने बताया कि वाहन चालक के पास रवन्ना में अंकित मात्रा से अधिक खनिज भरा होने के कारण वाहन पर 1,20,482 रुपए जुर्माना क़ायम कर वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान खनि कार्यदेशक मगनाराम मिर्धा, बॉर्डर विंग फोर्स के चरणजीत सिंह राकेश कुमार व महावीर बाना साथ रहे। उन्होंने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।