Posted inChuru News (चुरू समाचार)

घरेलु सीवरेज कनेक्शन के उपयोग व रखरखाव की दी जानकारी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] आरयूआईडीपी, अधिशाषी अभियन्ता आर डी गर्ग के निर्देशन में रतनगढ़ शहर के वार्ड नं 30 में महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन सहभागिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड, व कविता स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की आरयूआईडीपी की ओर से निशुल्क घरेलु सीवरेज कनेक्शन का कार्य चल रहा है जिसमे स्नानघर, रसोई शौचालय व वास्पेसन को जोड़ा जा रहा है। बारिश का पानी को नहीं जोडा जायेगा। सीवरेज घरेलू कनेक्शन के लाभ व रखरखाव के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया की कनेक्शन के दौरान घर वाले स्वंय ध्यान देकर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करायें। कार्य के बाद नालीयां सुखी व साफ रहेगी जिससे गन्दगी नहीं होगी व मक्खी मच्छर कम होंगे बिमारियों में कमी आयेगी। स्वच्छता मे बेहतर बदलाव आऐगा। ओर बताया गया की स्नानघर, रसोई में जाली घर वाले स्वंय लगाए। जाली नहीं लगाने से सेम्पू के पाउच अन्य से सीवरेज लाईन अवरुद्ध हो सकती है।