Posted inChuru News (चुरू समाचार)

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार कटिबद्ध है-पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़

 पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार कटिबद्ध है। राठौड़ ने सरकार की ओर से महिला उद्धार के लिए चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि नारी सशक्त होगी तो समाज, परिवार के साथ-साथ देश सशक्त होगा। राठौड़ आदर्श विद्या मन्दिर के सभागार में राजीविका चुरू की ओर से आयोजित क्षमतावर्धन व महिला सशक्तिकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीविका परियोजना निदेशक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, महामंत्री चन्द्राराम गुरी व विक्रम सिंह कोटवाद आदि थे। मंत्री राठौड़ के द्वारा बीआरकेजीबी बैंक के सहयोग से 9 स्वयं सहायता समूहों को 9 लाख व बीओबी बैंक से 2 समूहों को 2 लाख व आईसीआईसीआई बैंक से 15 समूहों को 19.59 लाख का ऋण वितरण किया। इस प्रकार कुल 30.59 लाख का चारों सीलएलएफ के समूहों को ऋण वितरण किया गया।