Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रिणवा बने चूरू जिलाध्यक्ष, ब्राह्मण समाज में उत्साह

Manish Rinwa appointed Brahmin Sabha district president in Churu

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत] राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने मनीष रिणवा को चूरू जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। महासभा के संरक्षक एस.डी. शर्मा एवं अध्यक्ष राधेश्याम जैमनी द्वारा रिणवा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

समाज में खुशी की लहर

मनीष रिणवा के जिलाध्यक्ष बनने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष लिट्टू कलपनाकातं, मनोज जोशी, दीपक डिडवानिया, संजय पुरोहित, अनूप पिपलवा, कैलाश पारीक, रामकिशोर नोहाल सहित कई प्रमुख विप्रजनों ने बधाई दी और महासभा के वरिष्ठों का आभार जताया।

समाज को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद

विप्रजनों ने आशा जताई कि रिणवा के नेतृत्व में चूरू जिले में ब्राह्मण समाज को नई दिशा, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक एकजुटता मिलेगी। साथ ही, युवा वर्ग को भी समाजसेवा से जोड़ने में यह नेतृत्व प्रभावी साबित होगा।

विप्र समाज का आभार और संकल्प

समाज के लोगों ने कहा कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा द्वारा किया गया यह निर्णय सही समय पर सशक्त नेतृत्व की स्थापना है।
सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि समाजहित में एकजुट होकर कार्य करेंगे।