सादुलपुर, चूरू। ग्राम पंचायत मूंदीताल में आयोजित विशाल जनसंवाद कार्यक्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भाग लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
“विकास ही एकमात्र ध्येय” — सांसद कस्वां
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कस्वां ने कहा:
“हमने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है, यही कारण है कि जनता का विश्वास हमें लगातार मिल रहा है।”
उन्होंने शिक्षा, खेल, सड़क व फसल बीमा जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए राज्य सरकार की विफलताओं पर निशाना साधा।
राज्य सरकार पर हमला
सांसद ने कहा कि राज्य में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की हालत खराब है।
फसल बीमा योजना में सरकार की संवेदनहीनता किसानों के साथ अन्याय है।
उन्होंने किसानों से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
विधायक और पूर्व विधायक भी हुए मुखर
विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा कि नहर परियोजना किसानों के लिए भविष्यद्रष्टि योजना है।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे परिसीमन को जनहित पर आघात बताया।
पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने सरकार को जनता के मुद्दों पर विफल और शासन को भ्रांतपूर्ण बताया।
शहीदों को श्रद्धांजलि, डॉक्टरों को सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद ईश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, साथ ही पहलगाम हमले के दिवंगतों को मौन श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथियों ने ग्राम पंचायत मूंदीताल के 30 डॉक्टरों को सम्मानित किया।
“एक ही गांव से इतने डॉक्टर होना गर्व की बात है,” — राहुल कस्वां
सामाजिक भागीदारी और भारी जनउपस्थिति
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़, प्रियंका बानो, संजय कस्वां, आसिफ खान, मीरा देवी, मानसिंह रैबारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।