बोले काम लगभग पूरा जल्द आमजन को समर्पित कर देंगे ओवरब्रिज
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर स्थित पिलानी रोड़ फाटक पर नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉन्ट्रेक्टर से फोन पर वार्ता कर शेष रहे काम को शीघ्रता से पूरा करने के लिये कहा ताकि जनता के लिये आवागमन सुलभ हो सके। सांसद कस्वां ने बताया कि लगभग 36 करोड़ रू. की लागत से बने इस ROB का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो गया है। आगामी 27 अप्रैल को इस ओवर ब्रिज को आमजन को समर्पित कर दिया जायेगा। सादुलपुर शहर के लिये यह प्रौजेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस प्रौजेक्ट के निर्माण से आमजन को काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि समय लम्बा जरूर लगा लेकिन हमने हमारे लगातार प्रयास जारी रखे तो यह प्रौजेक्ट जो सादुलपुर के लिये लाइफलाईन की तरह है वो अब तैयार हो गया है। शहर में बढ़ते ट्रैफिक भार के लिहाज से यह ओवरब्रिज काफी लाभदायक सिद्ध होगा।सांसद कस्वां ने कहा कि इस ओवर ब्रिज से लेकर सांखू चौराहे तक वाया पुलिस थाना की टू लेन सीसी सड़क बनाने के लिये भी हमने अतिरिक्त बजट की स्वीकृति करवाई; और यह शानदार सड़क मय नाली बनकर तैयार है। शहर की इस महत्वपूर्ण सड़क का लाभ आमजन को मिल रहा है।