Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

तकनीकी खामियों को लेकर सांसद राहुल कस्वां ने की रीजनल ऑफिसर से मुलाकात

बोबासर व कानूता में नेशनल हाइवे पर डार्क स्पॉट व अन्य

चूरू ,सांसद राहुल कस्वां ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर स्थित बोबसर व कानूता गांवों में डार्क स्पॉट व अन्य तकनीकी खामियों को लेकर रीजनल ऑफिसर से मुलाकात की। सांसद कस्वां ने कहा कि इन गांवों में हाइवे पर तकनीकी खामियों के चलते आये दिन भयावह दुर्घटनाएं हो रही हैं। विगत रविवार को ही 4 युवकों की दु:खद मृत्यु हो गई। उन्होंने इन दोनों गांवों में निरीक्षण कर स्थाई रूप से डिवाईडर, 4 लेन का निर्माण अतिशीघ्र करवाने पर बल दिया ताकि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।