Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पवन कस्वां होंगे चूरू कोषाधिकारी

राजस्थान लेखा सेवा के सैलेक्शन स्केल के अधिकारी पवन कुमार कस्वां अब चूरू जिला कोषाधिकारी होंगे। वित्त विभाग की ओर से गुरुवार रात्रि को जारी तबादला सूची में कस्वां को इंदिरा गांधी नहर परियोजना, बीकानेर में मुख्य लेखाधिकारी पद से यहां पदस्थापित किया गया है। मूल रूप से ढाढर गांव के निवासी कस्वां राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के अधिकारी हैं तथा हाल में इनकी पदोन्नति सैलेक्शन स्केल में हुई थी। इससे पूर्व कस्वां हनुमानगढ़ व बीकानेर में पदस्थापित रहे। कस्वां युवा, ऊर्जावान अधिकारी हैं तथा इनकी छवि तत्परता से कार्य करने की रही है। वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए हनुमानगढ़ जिला कलक्टर तथा वर्ष 2015 में बीकानेर जिला कलक्टर द्वारा कस्वां को सम्मानित किया गया।