Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

श्रद्धालुओं की पिकअप संतुलन बिगड़ने से पलटी, हादसे में एक की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एनएच 52 पर उतर प्रदेश से ददरेवा में गोगाजी महाराज के धोक लगाने आ रहे श्रद्धालुओं की पिकअप संतुलन बिगड़ने से पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना के एएसआई रामनिवास मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस ने निजी वाहन और एंम्बुलेंस से राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल रेफर किया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने मैनपुरी (उतर प्रदेश) निवासी राजू सिंह (45) को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने श्यामवीर और राजेन्द्र को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया। इसके अलावा शीला और धर्मपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।एएसआई रामनिवास ने बताया कि पिकअप ड्राइवर की लापरवाही के कारण पिकअप का संतुलन बिगड़ गया।