राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजलदेसर पुलिस ने आज तीन टोपीदार अवैध बन्दूक जब्त की। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया मुखबिर की सुचना पर रोही आलसर बास में हरलाल बावरी के खेत में उसके पुत्रों के पास अवैध हथियार है।सुचना पर राजलदेसर पुलिस ने दबिश दी। जिसपर तलाशी के दोरान खेत में बने ढाणी में छपरा में तीन अवैध टोपीदार बन्दूक जब्त की। पुलिस को देखते ही आरोपी मुकेश बाबरी व राजू बाबरी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने तीन अवैध टोपीदार बंदूक जब्त की तथा आरोपी की तलाश जारी है
पुलिस ने की तीन टोपीदार अवैध बन्दूक जब्त
