Posted inChuru News (चुरू समाचार)

एक साल से जूझ रहे लोगों की समस्या का हुआ समाधान

Ratangarh Ward 28 residents thank councillor after water supply restored

नया ट्यूबवेल शुरू होने से 9 गलियों में रहने वाले परिवारों को मिली राहत

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। वार्ड संख्या 28 के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। एक साल से पानी की किल्लत झेल रहे क्षेत्रवासियों को अब पर्याप्त पानी मिलना शुरू हो गया है।

समस्या के समाधान का श्रेय वार्ड पार्षद नंदकिशोर भार्गव की सक्रिय पहल को जाता है, जिन्होंने जलदाय विभाग से संवाद कर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।

नया ट्यूबवेल बना सहारा

पेयजल संकट से परेशान वार्डवासियों की शिकायत पर पार्षद भार्गव ने जलदाय विभाग अधिकारियों से मुलाकात कर नया ट्यूबवेल खुदवाने की मांग की। विभाग द्वारा धोलिया कुएं के पास नया ट्यूबवेल बनवाया गया, जिससे वार्ड की 9 गलियों के लगभग 160 उपभोक्ताओं को अब नियमित जलापूर्ति होने लगी है।

जनता ने जताया आभार

जल संकट से राहत मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद नंदकिशोर भार्गव और जलदाय विभाग का आभार व्यक्त किया।

“अब रोजमर्रा के कामों के लिए पानी भरपूर मिल रहा है, एक साल की तकलीफ का अंत हुआ।” — स्थानीय निवासी