Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – चोरी कांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Sardarshahar police solve theft case, arrest four accused men

सरदारशहर (चूरू)। फरवरी 2025 में हुए चोरी कांड का सरदारशहर पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया।

फरवरी में हुई थी बड़ी चोरी

19-20 फरवरी की रात कल्याणसिंह के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी व वैज्ञानिक तरीकों से जांच शुरू की।

सीसीटीवी व वैज्ञानिक साक्ष्यों से मिली कामयाबी

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और गोरूराम की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

  • गौरवसिंह
  • दीपक
  • बसंत सोनी
  • गोविंद धाणका

इनमें से तीन आरोपी पहले से जेल में बंद थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट के जरिए लाया गया। चौथे आरोपी को अलग से दबोचा गया।

चोरी का माल बरामद, आगे की जांच जारी

एसपी जय यादव ने बताया कि आरोपियों से चोरी के माल की बरामदगी की जा रही है। इसके साथ ही उनकी अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।