Posted inChuru News (चुरू समाचार)

टाइमलाइन निर्धारित कर परिवेदनाओं का करें निस्तारण – बिजेंद्र सिंह

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बुधवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में अटल जन सेवा शिविर में आमजन के परिवाद सुने और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवेदनाओं का टाइमलाइन निर्धारित कर निस्तारण करें। अधिकारी परिवादियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
बिजेन्द्र सिंह ने बैठक में अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करने तथा संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ प्रकरण, जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
अटल जन सेवा शिविर में राजस्व, नगरपरिषद, बिजली, पानी से संबंधित कुल 12 परिवेदनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, सीबीईओ ओमदत्त सारण, प्रोग्रामर इद्राज सिंह, सीडीपीओ शिवराज सिंह, पशुपालन से डॉ विश्वजीत, आयुर्वेद से डॉ कविता, पीए सुरेश कुमार, पीएचडी एक्सईएन प्रेम कुमार, विद्युत विभाग से वीएल सैनी, मेडिकल से ओमप्रकाश, सीमा, रघुवीर सिंह, चंचल, पूजा मीणा आदि उपस्थित रहे।