चूरू जिला जेल में अचानक तलाशी अभियान, बंदियों में मचा हड़कंप
पुलिस मुख्यालय के विशेष निर्देश पर की गई कार्रवाई
चूरू, 28 अप्रैल। [सुभाष प्रजापत ]
सोमवार को चूरू जिला जेल में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अचानक तलाशी अभियान चलाया गया, जिससे जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया।
75 पुलिसकर्मियों की टीम ने ली हर बैरक की तलाशी
इस विशेष अभियान का नेतृत्व एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल ने किया। उनके साथ 75 पुलिसकर्मियों की टीम ने जेल के हर बैरक की गहन तलाशी ली।
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने जानकारी दी कि जेल में 170 बंदियों की क्षमता है, जबकि फिलहाल 200 बंदी वहां रखे गए हैं।
निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु या संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। यह तलाशी पूरी तरह से सतर्कता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई।