Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अवैध खनन व परिवहन पर करें कार्रवाई – जिला कलक्टर

अस्पतालों व अन्नपूर्णा रसोई की जांच के निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आवश्यक सेवाओं की चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई करें। जिले के रतनगढ़, बीदासर, सुजानगढ़ आदि खनन क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों की जांच करें तथा जिले में ओवरलोड व अवैध परिवहन आदि की जांच करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। इसी के साथ सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्रों में जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच करें तथा देखें की आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। अस्पतालों में दवा उपलब्धता, जांच तथा कूलर-पंखों की स्थिति आदि देखें व समन्वय करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि अपने -अपने क्षेत्रों में अन्नपूर्णा रसोई की जांच करें तथा दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, टोकन, व्यवस्थाओं को देखें। इसी के साथ एएलएस एंबुलेंस तथा केजीबीवि व अंबेडकर छात्रावासों का भी निरीक्षण करें।

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को राजस्व से जुड़े प्रकरणों को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नामांतरण, सीमाज्ञान व विभाजन के प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें। उन्होंने सभी सीबीईओ से कहा कि इस शैक्षणिक सत्र के आखिरी दिन जिले की सभी स्कूलों में 03 घंटे की कलेक्शन ड्राइव चलाते हुए अनुपयोगी सामान एकत्रित करें ताकि जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए हम सभी अनुपयोगी सामान को किसी जरूरतमंद को दें। बच्चों में भी नैतिक गुणों का संचार करते हुए उन्हें प्रेरित करें। बच्चे स्कूल के आखिरी दिन अनुपयोगी कपड़े, खिलौने, किताबें आदि विद्यालय में जमा करवाएं ताकि जरूरतमंद का सहयोग करने में उपयोगी साबित हो। पुस्तक संवाद कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान दो-दो पुस्तकें प्रदान की जाएं व अवकाश के बाद समीक्षा लिखवाएं।

सुराणा ने कहा कि पंरपरागत जल स्त्रोतों का संरक्षण करें। जल संरक्षण वर्तमान की मूलभूत आवश्यकता बन गया है। जल संरक्षण की दिशा में अधिकतम प्रयास करते हुए रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाएं व काम में नहीं आ रहे बोरवेल को रिचार्ज वेल के रूप में काम में लें। इसमें सभी विभागों की अधिकतम सहभागिता हो। डिस्कॉम अधिकारियों से कहा कि बिजली के ढ़ीले तारों व जर्जर खंभों को ठीक करवाया जाए। इसी के साथ गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति को लेकर समुचित प्रबंधन किया जाए।

उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को महानेरगा में मस्टरोल जारी करने व लेबर चलाने तथा वर्ष 2022-23 से अब तक लंबित चल रहे कार्यों को पूरा करवाने, चूरू 311 एप्प का समुचित प्रचार-प्रसार करने, पीएम आवास योजना में दूसरी किश्त जारी करवाने, समयबद्ध भुगतान मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरनिकाय अधिकारियों को आगामी बरसात को देखते हुए गैनाणियों को खाली करवाने, पंप हाउस व मोटरें सुचारू रखने सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा नगरनिकायों में नगरीय विकास शुल्क वसूली को लेकर निर्देश दिए। विकास अधिकारी व नगरनिकाय अधिकारी अपने क्षेत्र में हैरिटेज हवेलियों आदि का चिन्हीकरण करें।

सुराणा ने सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को लेकर उन्होंने कहा कि समयबद्ध निस्तारण करें तथा निस्तारण में परिवादियों का संतुंष्ट स्तर बेहतरीन रखें। उन्होंने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
एडीएम अर्पिता सोनी ने बजट घोषणाओं में भू- आवंटन तथा सीएम, सीएस कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों को लेकर समुचित निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएसओ साक्षी पुरी, सानिवि एसई पंकज यादव, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, कृषि संयुक्त निदेशक मुकेश माथुर, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ मदनलाल गहनोलिया, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह, आईसीडीएस डीडी नरेन्द्र सिंह राठौड़, सीपीओ भागचंद खारिया सहित वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।