Posted inChuru News (चुरू समाचार)

टायर फटने से पिकअप बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की रतनगढ़ रोड पर शनिवार को टायर फटने से एक पिकअप बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए।ये सभी लोग गांव बछरारा से इंद्रपुरा में देवता के धोक लगाने जा रहे थे। घायलों को तुरंत निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।हादसे में कुनणा देवी, सूरजा देवी, संजू देवी, कुसुम, लक्ष्मी, योगिता, रितिका और नरेंद्र घायल हो गए। इनमें से एक महिला और 11 वर्षीय लक्ष्मी को गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।