चूरू, श्रम कल्याण अधिकारी हितेश चौधरी ने आमजन से अपील की है कि श्रम कार्यालय में किसी भी कार्मिक द्वारा श्रम विभाग की योजनाओं की स्वीकृति हेतु किसी भी प्रकार की राशि की मांग नहीं की जाती है। किसी भी श्रमिक से योजना के आवेदनों की स्वीकृति हेतु राशि मांगने पर नजदीकी पुलिस थाने/ साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाएं एवं विभाग को सूचित करें। उन्होंने बताया कि कार्यालय में श्रमिकों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि विभाग के कार्मिकों के नाम पर अज्ञात नंबरों से विभागीय योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के एवज में राशि की मांग की जा रही है। उन्होंने श्रमिकों व आमजन से अपील की है कि विभाग द्वारा किसी प्रकार की राशि की मांग नहीं की जाती है, इसलिए किसी प्रकार की ठगी का शिकार न बनें।
ठगी का न बनें शिकार, राशि मांगने पर नजदीकी थाने में दर्ज करवाएं रिपोर्ट
