बूथ संख्या 71 पर फर्जी वोटिंग को लेकर मचा बवाल
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान विभिन्न घटनाएं सामने आ रही है। रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर में दिव्यांग व वृद्धजन होम वोटिंग की सुविधा से वंचित है, तो दूसरी ओर बूथ संख्या 71 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया जा रहा है। गोगासर की बात करें तो 91 वर्षीय सांवरमल पारीक को होम वोटिंग का लाभ नहीं मिला। वहीं उनकी 24 वर्षीय पौत्री निकिता 90 प्रतिशत दिव्यांग है, इसके बावजूद भी उसका नाम होम वोटिंग में नहीं जुड़ा। दिव्यांग होने के कारण निकिता गत विधानसभा चुनाव में भी अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाई। यह लापरवाही बीएलओ स्तर की बताई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला को बीएलओ का कार्य का जिम्मा सौंपा गया था, जिसके कारण दादा-पोती के अलावा गांव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के करीब एक दर्जन मतदाता इस सुविधा के लाभ से वंचित रह गए हैं। इसके अलावा शहर के बूथ संख्या 71 पर फर्जी मतदान का आरोप भी लगाया गया है। हालांकि इस दौरान मतदान का कार्य प्रभावित नहीं हुआ। मतदाता कमल सांगानेरिया ने बताया कि जब वह बूथ पर पहुंचा, तो उसके मत का प्रयोग हो चुका है। ऐसा ही मामला एक महिला के साथ भी हुआ है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट