सरदारशहर (जगदीश लाटा), मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में सरदारशहर में जोरदार प्रदर्शन हुआ।
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदर्शन किया, मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी सिर्फ एक सैन्य अधिकारी का ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव का अपमान है।
“यह असहनीय है। अगर केंद्र और राज्य सरकार ने तुरंत मंत्री को बर्खास्त नहीं किया, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।” — प्रदर्शनकारियों का चेतावनी भरा बयान
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सांवरमल जाखड़, रुपचंद सारण, ओमकार बाली, संजय कुमार, सुनील, विकास, अनिल कुमार, संदीप, भरत राज, भरत सिंह, घनश्याम, पियूष, और नरेंद्र सिंह शामिल रहे।