Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu में ‘रॉन्ग इलेवन’ गैंग का स्टंट, 7 युवक गिरफ्तार

Wrong Eleven gang arrested in Churu for dangerous vehicle stunts

चूरू शहर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर लोगों को परेशान करने वाले ‘टीम रॉन्ग इलेवन’ के सात युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये युवक फॉरच्यूनर, स्कॉर्पियो और बाइकों से रफ्तार और रौब का प्रदर्शन कर रहे थे।

पूनिया कॉलोनी से मिली थी सूचना

कोतवाली थाना प्रभारी सुखराम चोटिया के निर्देश पर एसआई रामशरण को सूचना मिली कि पूनिया कॉलोनी में कुछ युवक वाहन चालकर स्टंटबाजी कर रहे हैं और आमजन में डर का माहौल बना रहे हैं।

स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों को रोका। जांच के दौरान सभी वाहनों के विंडशील्ड पर ‘टीम रॉन्ग इलेवन’ लिखा हुआ मिला।

पुलिस से उलझे युवक, नहीं मानी बात

पुलिस ने जब युवकों को समझाने की कोशिश की तो वे पुलिसकर्मियों से ही बहस करने लगे। युवकों ने कहा कि पुलिस उन्हें रोकने वाली कौन होती है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

इस पर पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया और युवकों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान

गिरफ्तार किए गए युवक निम्नलिखित हैं:

  • सचिन जाट – बीनासर
  • अजीत सिंह – बिराण हमीरवास
  • आदित्य जाट – दूधवाखारा
  • विजेंद्र जाटअरुण नैण – सिरसली
  • मोहम्मद अयून – रतनगढ़
  • देवेश जांगिड़ – पूनिया कॉलोनी

कानून का संदेश

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंटबाजी, डर फैलाना और कानून को चुनौती देना गंभीर अपराध है। इस तरह की गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।