Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सरदारशहर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

चार दिन पहले बहला फुसलाकर ले गया था 13 साल की बच्ची को

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि 15 जून को 13 साल की एक नाबालिग लापता हो गई थी। जिस पर परिजनों ने 16 जून को सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। 17 जून को पुलिस ने बच्ची और आरोपी इमरान खान को सीकर से दस्तियाब कर लिया। अगले दिन 19 जून को नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी वार्ड 55 निवासी इमरान खान (25) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।