Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

बूबाना हत्याकांड के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

दांतारामगढ़ इलाके के बड़ागांव में

दांतारामगढ़(प्रदीप सैनी) दांतारामगढ़ इलाके के बड़ागांव (बूबाना) में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने चार आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया हैं। थाना प्रभारी लाल सिंह यादव ने बताया कि बड़ागांव (बूबाना) में कँवराज सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारे यहां से गाड़ी से फरार हो गए थे। हत्यारों को पकड़ने के लिए करीब आधा दर्जन पुलिस टीमों का गठन किया गया और परबतसर क्षेत्र में दिन रात दबिश देने के बाद हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनमें से राजेंद्र सिंह निवासी बड़ागांव, मैना कंवर, देवेंद्र सिंह निवासी परबतसर, गजवीर सिंह निवासी अजमेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया हैं। शेष हत्यारों की तलाश की जा रही हैं। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला रिश्ते में मृतक की बुआ लगती हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राम-नवमी के दिन बड़ागांव (बूबाना) में कंवराज सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटाखों को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद मृतक कंवराज सिंह के बुआ व उसके लड़कों ने ही कंवराज सिंह पर फायर किया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के चचेरे भाई महादेव सिंह ने नंदू सिंह, शिवराज सिंह उर्फ शिव सिंह, मैना कंवर निवासी परबतसर, राजेंद्र सिंह व भगवान सिंह निवासी बड़ागांव (बूबाना) तथा तीन-चार अन्य के खिलाफ गोली मारकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था।