हिस्ट्रीशीटर बदमाश प्रितम उर्फ ढिल्लू और साथी दीपेन्द्र पर ईनाम घोषित
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में राशन दुकान मालिक से फिरौती मांगने और हमला करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय (IPS) के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर प्रीतम उर्फ ढिल्लू जाट निवासी स्वामी सेही पर ₹5000 और उसके साथी दीपेन्द्र सिंह उर्फ हुडा निवासी बलौदा पर ₹2000 का इनाम रखा गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 24 फरवरी 2025 को चिड़ावा के खेतड़ी रोड स्थित राशन वाला दुकान मालिक रामकुमार राव ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे पवन राव को धमकी भरा कॉल आया।
कॉलर ने खुद को प्रीतम उर्फ ढिल्लू बताते हुए कहा कि “मेरे आदमी को ₹2 लाख दे दो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
इसके बाद आरोपी दीपेन्द्र दुकान पर आया और रुपये मांगने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर दोनों बदमाश लोहे की सरियों से दुकान में घुसकर हमला कर गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत, वृताधिकारी विकास धींधवाल, और चिड़ावा थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया।
लेकिन आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी इनकी सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा और ईनाम दिया जाएगा।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
प्रीतम उर्फ ढिल्लू
- 2021 से अब तक झुंझुनूं व चुरू जिलों में डकैती, मारपीट, हमला और SC/ST एक्ट के कई मुकदमे दर्ज।
दीपेन्द्र सिंह उर्फ हुडा
- 2023 में सुरजगढ़ थाने में दर्ज गंभीर मुकदमे में शामिल।