Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

बक्से-अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड 38 में रात को चोरों ने घर के कमरे में रखे बक्से के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इस दौरान घर के लोग कूलर चलाकर सोते रहे। परिवार के लोगों को चोरी की घटना का पता सुबह उठने पर लगा।वार्ड 38 निवासी हसन खान (36) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया- वह रात परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर सोया था। गर्मी का मौसम होने के कारण कूलर चला रखे थे। रात के किसी समय अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से और अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी सोने की चेन और पांच ग्राम वजन की दो जोड़ी कानों की सोने की बाली चोरी कर ले गए। इसके अलावा भी चोरों ने अलमारी और बक्से से सोने-चांदी के जेवरात और एक विदेशी कंबल भी चोरी कर ले गए हैं। चोरी की वारदात का पता परिवार के लोगों को सुबह उठने पर लगा। आबादी क्षेत्र में इस तरह से चोरी होने से मौहल्ले के लोग सकते में आ गए। घर के बाहर मौहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कोतवाली थाने में परिवाद देने के बाद एएसआई लक्ष्मण सिंह ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने परिवाद के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।