Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

गोली चलाने के कारण गांव में मची अफरा तफरी

रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] तहसील के गांव कनवारी में शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे किसी ने गोली चला दी, गोली चलने के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। हुआ यंू कि गांव में होली की बधाई का सरपंच रिछपाल नायक ने अपने साथियों के चित्र सहित पोस्टर लगाया था। किसी ने उक्त पोस्टर को फाड़ दिया। इस पोस्टर को फाड़ देने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर एक ही समुदाय के दो समूह आपस में भिड़ पड़े। आपसी कहा सुनी व जद्दोजहद चलती रही और गाली गलौच व हाथापाई गोली चलाने में तब्दील हो गई। तीन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव वालों ने गोली चलने की बात तो स्वीकार की परन्तु बयान देने से इनकार कर दिया। उप निरीक्षक सुरतानसिंह ने बताया कि वे मौके पर मय जाब्ता गए थे लेकिन गांव के किसी भी व्यक्ति ने किसी प्रकार का बयान देने से इनकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक गांव में दहशत बनी हुई थी लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ था।