Posted inCrime News (अपराध समाचार)

उदयपुरवाटी में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Udaipurwati police seize JCB and tractor in illegal mining crackdown

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्त अभियान के तहत उदयपुरवाटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कटली नदी क्षेत्र में दबिश देकर एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध पत्थरों से भरी हुई जब्त की और दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी राजवीर सिंह चंपावत के नेतृत्व में थानाधिकारी कस्तूर वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

नदी क्षेत्र में जेसीबी सहित एक आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 4 अगस्त 2025 को पुलिस ने पथाना नदी क्षेत्र में दबिश दी। वहां से एक जेसीबी मशीन और भागीरथमल पुत्र हीराराम गुर्जर (उम्र 40 वर्ष, निवासी पापड़ा कला) को गिरफ्तार किया गया।

ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध पत्थरों की ढुलाई

इसके अगले दिन 5 अगस्त को ग्राम नीमकाजोहड़ा की आम सड़क पर अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। दशरथ सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा (उम्र 33 वर्ष, निवासी बोरिहाला की ढाणी) को मौके से गिरफ्तार किया गया।

केस दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अवैध खनन के नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि ऐसे मामलों में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी