Posted inCrime News (अपराध समाचार)

झुंझुनूं: मेले में चैन तोड़ने वाली महिला 24 घंटे में गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest woman for chain snatching at fair

झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के ग्राम बुडानिया में आयोजित मेले के दौरान चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला आरोपी गोगा देवी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण

7 सितंबर को बुडानिया गांव में श्री श्री 1008 चिरंजीदास महाराज का मेला चल रहा था।
इसी दौरान ललिता देवी, जो अपने परिवार के साथ दर्शन करने आई थीं, के गले से 16.33 ग्राम वजन की सोने की चैन तोड़ ली गई। इसकी कीमत करीब 1.75 लाख रुपये आंकी गई है।

परिवादी संदीप कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चैन तोड़ने वाली महिला के साथ 2-3 और महिलाएं भी थीं, जो मौके से फरार हो गईं।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने मेले में संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की और सुराग जुटाए।

दौरान जांच, संदिग्ध महिला गोगा देवी पत्नी राजेन्द्र, उम्र 27 वर्ष, जाति बावरी, निवासी शिवबाड़ी, सुरतगढ़ को दस्तयाब कर पूछताछ की गई।
गहन जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।