गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं) – नाबालिग से दुष्कर्म और मारपीट के मामले में फरार चल रहा रामस्वरूप राठी को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट और BNS धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
घटना का विवरण
पीड़ित परिवार ने थाना गुढ़ागौड़जी में रिपोर्ट दी थी कि रामस्वरूप पुत्र सुगनाराम मेघवाल निवासी धोलाखेडा ने उसकी नाबालिग बच्ची को डरा-धमकाकर रात में जोहड़े में ले जाकर दुष्कर्म किया और मारपीट भी की।
रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
आरोपी बार-बार बदल रहा था लोकेशन
थानाधिकारी श् राम मनोहर प ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस की विशेष टीम का गठन किया। आरोपी काफी शातिर था और बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो गया।
कच्छ से गिरफ्तारी
थानाधिकारी राम मनोहर स्वयं टीम के साथ गुजरात राज्य के कच्छ जिले के दयापर कस्बे में रवाना हुए। लगातार प्रयासों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेन कर गुढ़ागौड़जी लाया गया।
अनुसंधान जारी
पुलिस ने रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।