Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

राजलदेसर में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति

पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले गई

आज शुक्रवार को एक व्यक्ति जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार कैलाश कुमार मीणा पानी की टंकी पर चढक़र नीचे गिरने की कोशिश करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा ने स्वयं टंकी के ऊपर चढक़र युवक को समझाइश करके मोहल्ले वासियों के साथ नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन वह अडिग रहा। आखिर रस्सी से बांधकर नीचे उतारा गया एवं पुलिस ने गिरफ्तार करके थाना परिसर लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा एवं राजलदेसर पुलिस थाना मौके पर पहुंच गया। जैसे ही युवक के टंकी पर चढऩे की घटना मिली जलदाय विभाग परिसर में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।