Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

राजस्व विभाग की टीम ने अवरूद्ध रास्ता खुलवाया

गांव बिलासी आथूणी में

सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव बिलासी आथूणी में आज राजस्व विभाग की टीम ने जाकर करीब दो किलोमीटर तक अवरूद्ध रास्ता खुलवाया। तहसीलदार अमरसिंह ने मय पुलिस जाप्ते के बासी आथूणी गांव से लेकर हुड़ास गांव की कांकड़ तक बंद पड़े दो किलोमीटर रास्ते को खुलवाया। इस दौरान सतर्कता के तौर पर बड़ी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।