Posted inCrime News (अपराध समाचार)

पिलानी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Jhunjhunu Pilani police arrests rape accused Ankit Kumar after search

झुंझुनूं, पिलानी। थाना पिलानी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी अंकित कुमार पुत्र विक्रम सिंह, जाति वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धीधवाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार प्रयास कर 26 अगस्त को आरोपी को दबोच लिया।


घटना का विवरण

पीड़िता के दादा ने थाना पिलानी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी अंकित कुमार पिछले दो माह से उनकी नाबालिग पोती को बहला-फुसलाकर गलत काम कर रहा था। करीब 5–6 दिन पहले आरोपी पीड़िता को खाटूश्यामजी मंदिर भी ले गया, जहां उसने दो दिन तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और संभावित ठिकानों पर तलाश की।


पुलिस कार्रवाई

पुलिस अनुसंधान में आरोपी दोषी पाया गया। घटना के बाद से फरार चल रहे अंकित कुमार को 26 अगस्त 2025 को दस्‍तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और विस्तृत अनुसंधान जारी है।