Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

संदिग्ध एवं आवारा घूमते चार जनों को किया गिरफ्तार

एसबीआई बैंक शाखा के पास

सरदारशहर, कस्बे के कच्चा बस स्टैंड पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के पास पुलिस ने संदिग्ध एवं आवारा घूमते चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चार जने कच्चा बस स्टैंड के एसबीआई बैंक की शाखा के पास आवारागर्दी व संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को पकडऩे की कोशिश की। पुलिस ने एक जने को पकड़ा। तीन जने पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन जनों को भागते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपी अजय पुत्र विजयसिंह गुसाईं, अशोक पूत्र मुकेश भोपा, वीरू पुत्र रामनाथ गोसाई, सूरज पुत्र मोहनलाल गोसाई निवासी बोरावड़ तहसील मकराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। समाचार लिए जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कस्बे में पिछले कुछ दिनों पहले बैंकों में ग्राहकों के रुपए लेकर कुछ युवक फरार हो गए थे। जिनका मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया था। किन्तू गत दिनों एक चोरी के अरोपी की थाने में मौत हो जाने के बाद पुलिस ज्यादा रिस्क लेने से कतराती है। पुलिस उसके शक के आधार पर आरोपियों से कर सकती है पूछताछ। आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए गए थे।