Posted inCrime News (अपराध समाचार)

Churu : चोरी का खुलासा: दो चोर व एक सुनार गिरफ्तार, जेवरात बरामद

Thieves and goldsmith arrested by Sardarshahar Police with recovered gold and silver items

सरदारशहर, चूरू सुभाष प्रजापत। पुलिस ने घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों और एक सुनार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में, थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और हेडकांस्टेबल प्रताप सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर विश्लेषण के जरिए किया।

चोरी की वारदात

पूरा मामला 4 मई 2025 का है, जब वार्ड नंबर 22 निवासी विधाधर सिंह (61) ने अपने घर से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 मई को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गौरव सिंह (21) और दीपक (25) के रूप में हुई।

सुनार ने खरीदा चोरी का माल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात और अन्य सामान उन्होंने वार्ड नंबर 20 निवासी सुनार बसंत सोनी को बेचे थे। पुलिस ने बसंत को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 24 ग्राम सोना और लगभग 1 किलो चांदी बरामद की गई।

कई वारदातों में शामिल

गौरव और दीपक ने पुलिस के सामने क्षेत्र में 5 अन्य चोरियों को भी अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस इन मामलों की भी जांच कर रही है।

तकनीकी सहायता से गिरफ्तारी

इस केस में साइबर सेल चूरू के कांस्टेबल रामाकांत ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग में अहम भूमिका निभाई। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।