Posted inCrime News (अपराध समाचार)

आमजन के परिवादों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण – जिला कलक्टर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के रतनगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के वीसी सभागार में अटल जन सेवा शिविर में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को समुचित निस्तारण के निर्देश दिए।जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि आमजन से प्राप्त होने वाले परिवादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। किसी भी परिवाद की शिकायत मिलते ही उसमें नियमानुसार व समुचित कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुकूल लोगों की समस्याओं का बेहतरीन व समयबद्ध समाधान किया जाना चाहिए। राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर अत्यंत गंभीर है और इसी क्रम में त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
सुराणा ने आगामी बरसात व गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से ही सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। अधिकारी कार्मिक व व्यवस्था प्रबंधन करें ताकि एनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। बरसात के दौरान जल भराव के लिए चिन्हित क्षेत्रों के लिए माकूल व्यवस्थाएं रखें। अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं की मॉनीटरिंग करें व समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत दें।इस मौके पर जिला कलक्टर ने विभागीय गतिविधियों व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की तथा जनसुनवाई के दौरान बिजली आपूर्ति, पेयजल, पंचायत पुनर्गठन आपत्ति सहित प्राप्त कुल 6 परिवादों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम रामकुमार वर्मा, डीवाईएसपी अनिल, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, सांख्यिकी उपनिदेशक डॉ आरजी सेपट, बीडीओ जगदीश प्रसाद व्यास, बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी, नायब तहसीलदार मुरारीलाल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।