Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

युवक की धमकी से परेशान युवती के जान देने का मामला आया सामने

शहर के वार्ड 43 में शिवबाड़ी के पास की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 43 में शिवबाड़ी के पास स्थित एक घर के कमरे में फांसी लगाकर 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना का पता चला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा व हैड कांस्टेबल गोपाल मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ युवती को परेशान करने एवं धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी। हैड कांस्टेबल गोपाल ने बताया कि सीमा प्रजापत निवासी वार्ड संख्या 43 ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई कृष्णकांत ने रिपोर्ट दी कि मुकेश मेघवाल नामक व्यक्ति सीमा को धमकी देता था तथा परेशान कर रहा था, जिसके चलते सीमा ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।