Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ज्वेलर्स पिता पुत्र पर फायरिंग करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

सीकर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

शहर में स्थाई पुलिस चौकी शुरू करने के साथ पर्याप्त स्टाफ लगाने की भी रखी मांग

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] शहर में दो दिन पूर्व शिव सागर ज्वेलर्स के मालिक व पुत्र पर लूट के इरादे से फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने कल सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा को अजीतगढ़ पुलिस थाने में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने अजीतगढ़ शहर में स्थाई पुलिस चौकी शुरू करने तथा अजीतगढ़ थाने के अधीन आने वाली दिवराला व अजीतगढ़ चौकी में पर्याप्त स्टाफ लगाने,अजीतगढ़ में हुई चोरियों व लूटपाट का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तार करने, अजीतगढ़ थाने में खाली दो एएसआई की पोस्ट तथा हैड कांस्टेबल की चार पोस्ट को भरने, 15 मार्च 2023 को शिव सागर ज्वेलर्स के मालिक व पुत्र पर लूट के इरादे से फायरिंग करने वालो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। साथ चेताया गया कि यदि शीघ्र ही मांगो को हल नहीं किया जाता है तो आंदोलन करने के लिये मजबूर होंगे।