Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – होली पर अज्ञात ने पेट्रोल डालकर होजियारी दुकान में लगाई आग

आगजनी की घटना में लाखों रुपए का सामान हुआ स्वाहा

सूचना पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, लगी भीड़

रतनगढ़ के वार्ड संख्या 33 में शास्त्रीनगर की है घटना

अज्ञात ने दुकान की खिड़की से पेट्रोल डालकर लगाई आग

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के वार्ड संख्या 33 के शास्त्रीनगर में होली की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया, जब एक घर में संचालित रेडीमेड व होजियारी सामान की दुकान में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर दुकान मालिक ने शोर मचाया, तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 33 में शास्त्रीनगर में राजकुमार जालान एक घर के बाहर के कमरे में रेडीमेड व होजियारी सामान की दुकान संचालित करते हैं तथा उसी घर में अंदर की तरफ परिवार सहित रहते हैं। मंगलवार सुबह अज्ञात ने गली के बाहर खुलने वाली दुकान की खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटे उठने लगी। प्लास्टिक सामान के जलने की बदबू आने एवं कांच टूटने की आवाज आने पर राजकुमार ने दुकान संभाली, तो आग की घटना का पता चला। राजकुमार ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई राजेंद्रसिंह एवं कांस्टेबल प्रमोद सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा घटना की जानकारी ली। घटना में लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पास ही में अज्ञात द्वारा एक लोहे का गेट तथा पट्टियों को भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है।