Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – प्रोपर्टी डीलर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के प्रकरण को लेकर खबर

प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी ने कोर्ट में किया समर्पण, न्यायालय ने आरोपी संजयसिंह को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

आठ फरवरी तक आरोपी संजयसिंह रहेगा न्यायिक अभिरक्षा में, उक्त प्रकरण में एक आरोपी विजय पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] प्रोपर्टी डीलर को धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के प्रकरण में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय ने आठ फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर निवासी 36 वर्षीय महिपालसिंह राजपूत ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था कि आठ दिसंबर की शाम उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर वॉईस मैसेज आया कि 15 तारीख तक 50 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो। उसके बाद 15 दिसंबर को एक अन्य नंबर से उसके पास फोन आया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा बोल रहा हूं। रुपयों को लेकर हां या ना में जबाब दे दो, दुबारा फोन नहीं आएगा। इससे पहले अप्रैल माह में जब वह जेल से छूटा था, तब रोहित, उसके साथी संजयसिंह व विजय ने उसे फोन किया तथा लधासर स्थित घर के पीछे बने गेस्ट हाउस में आए और धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की डिमांड की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विजय को गिरफ्तार किया था। वहीं संजयसिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी, जिसके बाद गांव लूंछ निवासी संजयसिंह ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका पेश की, लेकिन कोर्ट द्वारा उसे सरेंडर करने के आदेश दिए गए, जिस पर संजयसिंह ने सोमवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। न्यायालय ने संजयसिंह को आठ फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए हैं।